वाराणसी:जिले मेंयूपी बोर्ड 2021 की होने वाली परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के संग इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी. कोविड को देखते हुए इस बार जिले में लगभग 250 केंद्र बनाए जाएंगे. जहां एक केंद्र पर लगभग 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षा केंद्र निर्धारण की चल रही है प्रक्रिया
कोविड को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत जिले में लगभग 250 केंद्र आवंटित करने पर मंथन चल रहा है. बीते वर्ष परीक्षा के लिए 150 केंद्र बनाए गए थे. कोविड को देखते हुए इस बार 100 केंद्रों के बढ़ाए जाने की संभावना है.
परीक्षा की तैयारियों के तहत ही बोर्ड ने माध्यमिक विद्यालयों को 5 दिसंबर तक वेबसाइट पर सभी आधारभूत सुविधाओं की सूचना अपडेट करने के लिए कहा था. इससे केंद्रों का निर्धारण हो सके.