उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 5, 2021, 5:10 PM IST

ETV Bharat / state

मिर्जामुराद पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मिर्जामुराद एसएचओ वैभव सिंह और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से बोलेरो, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.

Mirzamurad police arrested 25 thousand prize crooks
मिर्जामुराद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया.

वाराणसी:अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मिर्जामुराद एसएचओ वैभव सिंह मय हमराही और क्राइम ब्रांच की टीम कछवा रोड चौराहे के पास सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ अपराधी चोरी की बोलेरो के साथ कछवा बजार मीरजापुर की तरफ से आ रहे हैं. इस सूचना पर आनन-फानन में कछवा रोड चोराहे से कछवा बजार की तरफ से आने वाले रास्ते पर नहर की पुलिया के पास पुलिस बैरियर लगाया गया.

कुछ देर बाद पुलिस बैरियर के पास एक बोलेरो आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर आरोपियों को गाड़ी सहित पकड़ लिया. आरोपियों के पास से एक बोलेरो, एक बाइक, 3 तमंचा, कारतूस और लूट के 2200 रुपये बरामद हुए हैं.

कौन हैं आरोपी

मिर्जामुराद एसएचओ वैभव सिंह ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा मुलायम यादव भड़ाव थाना जंसा, गुरूचरण यादव ग्राम पांडेयपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर, मुलायम यादव पुत्र रामा यादव लोहता का रहने वाला है. मुलायम यादव थाना जंसा पर 25 हजार का इनाम घोषित था.

पढ़ें:मुख्तार को लाने रोपड़ के लिए पुलिस टीम रवाना, PAC भी साथ

पकड़ने वाली टीम

25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने वाली टीम में मिर्जामुराद एसएचओ वैभव सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, एसआई मनोज पांडेय, एसआई प्रदीप यादव, कांस्टेबल अजय यादव, पुनदेव सिंह, सुमन्त सिंह और घनश्याम वर्मा शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details