वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. प्रांतीय सिविल सेवा- न्यायिक परीक्षा (PCS-J) की परीक्षा में बीएचयू के लॉ फैकल्टी के 25 छात्रों ने बाजी मारी है. परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स में से 10 छात्राएं भी हैं. इस परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के पास होने पर विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में में खुशी की लहर है. विभाग के डीन ने स्टूडेंट्स को बधाई दी है. बीएचयू से दिशा ओमरे की रैंक 43 है, जबकि अदिति श्रीवास्तव को 58वां रैंक मिला है.
BHU से दिशा ओमरे ने किया है टॉप:बता दें कि कि प्रोविन्शियल सिविल सर्विस- ज्यूडिशियल एग्जाम (PCS-J) की परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त को आया है. लॉ फैकल्टी के सीनियर प्रोफेसर डीके मिश्रा ने बताया कि फैकल्टी से कुल 40 छात्रों ने PCS-J का इंटरव्यू दिया था, जिनमें से 25 सफल हुए हैं. प्रोफेसर डीके मिश्रा ने बताया कि BHU से दिशा ओमरे ने टॉप किया है, उसकी रैंक 43 है. वहीं, दूसरी टॉपर अदिति श्रीवास्तव को 58वां रैंक मिला है. ईशा राय को 100वां रैंक मिला है. इसके साथ ही छात्रों में सबसे बेहतर रैंक प्रवीन की है. उन्होंने इस परीक्षा में 88वां स्थान हासिल किया है.
इसे भी पढ़े-PCS J 2022 Result 2022: पीसीएस जे का परिणाम घोषित, टॉप 20 में 15 लड़कियां
हर साल होता है यहां के छात्रों का चयन:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. सीपी उपाध्याय ने छात्रों की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हर साल इसी तरह से छात्रों के PCS-J में सेलेक्शन होते रहते हैं. उन्होंने बताया कि बीएचयू के लॉ फैकल्टी से जज बनने वालों की संख्या अन्य किसी संस्थान की अपेक्षा अधिक है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का का सिलेबस और यहां की पढ़ाई का स्तर अन्य संस्थानों की अपेक्षा काफी बेहतर है. इसके साथ ही यहां पर पढ़ने वाले छात्रों को सिलेबस के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद मिलती है.
इन्होंने परीक्षा में हासिल की सफलता:दिशा ओमरे की रैंक 43, अदिति श्रीवास्तव 58, ईशा राय 100, आकांक्षा अवस्थी 101, सृष्टि सिंह105, सोनल साहू 134, प्रियांशी यादव177, जान्हवी त्रिपाठी 273, केएम शिवांगी 296 और सुरभि सिंह की 280वीं रैंक मिली है. वहीं छात्रों प्रवीण 88, अभिषेक जायसवाल 128, अभिषेक सिंह 141, आदित्यनाथ शर्मा 161, हिमांशु वर्मा 184, रमेशधर द्विवेदी 187, पुष्पेंद्र कुमार गौतम 238 और कामेंद्र चौधरी की 234वीं रैंक मिली है.
यह भी पढ़े-PCS-J Result 2022 में रश्मि को पहले ही प्रयास में मिली तीसरी रैंक, जानिए इनकी सफलता की कहानी