उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में टूटा कोरोना रिकॉर्ड, मिले 2,484 नए कोविड मरीज

वाराणसी में कोरोना के अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. गुरुवार को जांच में 2484 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही 5 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है.

मिले 2,484 नए कोविड मरीज
मिले 2,484 नए कोविड मरीज

By

Published : Apr 16, 2021, 12:31 AM IST

वाराणसी: जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भयावह रूप लेती जा रही है. जिसका परिणाम है कि हर दिन जिले में हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. यदि ताजे आंकड़े की बात करें तो आज वाराणसी जिले में अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. गुरुवार को जांच में 2484 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही 5 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है.

टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड
गुरुवार को संक्रमित पाए गए मरीजों के बाद जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 11756 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मानें तो आज कोरोना से 500 मरीजों ने जंग जीत ली. इसके साथ ही 5 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वाराणसी में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 36432 हो गया है. अब तक 24261 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही इस महामारी से अब तक 416 मरीजों की जान जा चुकी है.

6011 लाभार्थियों को लगा टीका
आज वाराणसी जिले में विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में 104 सत्रों में टीकाकरण का आयोजन किया गया. जिसमें 6011 लाभार्थियों ने टीकाकरण कराया. इसमें 5073 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 938 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई.

इसे भी पढ़ें-वीकली लॉकडाउन में लागू होंगे यह प्रतिबंध, शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद

अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
ऑक्सीजन की कमी को लेकर मिल रही शिकायत के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ऑक्सीजन डीलर्स के साथ बैठक की. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में रुकावट पैदा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड अस्पतालों को पहले आपूर्ति सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीज जीवन की आशा में पड़े हैं ऐसे में उनका जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन बेहद जरूरी है. सभी कोविड अस्पतालों को नियमित रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई निरंतर बनाए रखना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल व होम डिलीवरी को दूसरी प्राथमिकता दी जाएगी. डीलरों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 24 घंटे में किसी भी समय कोविड अस्पताल में यदि ऑक्सीजन की मांग की जाती है, तो सप्लाई गाड़ी और ड्राइवर तैयार रखें तथा त्वरित ऑक्सीजन की आपूर्ति करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details