वाराणसी:कोरोना के साथ-साथ इन दिनों संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक मलेरिया के 24 और डेंगू का एक मरीज मिला है. हालांकि संक्रामक बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियां कर रहा है. साथ ही साथ जिले में विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों को जागरूक कर मोहल्लों, कस्बों और गांवों में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.
वाराणसी में संक्रामक बीमारियों का बढ़ा खतरा, मिले 25 मरीज - 24 malaria patient in varanasi
वाराणसी जिले में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब तक मलेरिया के 24 और डेंगू का एक मरीज मिला है. वहीं जिले का स्वास्थ्य विभाग संक्रामक बीमारियों के खतरे को देखते हुए तैयारियों में जुट गया है.
सीएमओ डॉ. बीबी सिंह ने बताया कि सरकारी व निजी अस्पतालों को पूरी तैयारी रखने के लिए तीसरी बार पत्रक जारी कर दिया गया है. सभी अस्पताल में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. उन्होंने बताया कि संक्रामक बीमारियों के खतरे को देखते हुए जिले में विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आशा और एएनएम तो वहीं शहरी क्षेत्रों में ब्रीडर्स चेकर्स के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.
सीएमओ डॉ. बीबी सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में इन संक्रामक बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. उसको लेकर अस्पताल प्रशासन अपनी ओर से तैयारियां भी पूरी कर रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में मलेरिया के 24 और डेंगू का एक मामला सामना आया है. लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है.