उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में 24 जिला पंचायत और 5 ब्लॉक प्रमुख की सीटें की गई रिजर्व - वाराणसी का समाचार

उत्तर प्रदेश में सरकार का सेमीफाइनल जल्द होने वाला है. ये सेमीफाइनल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रूप में होगा. जिसका बिगुल बज चुका है. यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण लिस्ट जारी हो चुकी है.

वाराणसी में 24 जिला पंचायत और 5 ब्लॉक प्रमुख की सीटें की गई रिजर्व
वाराणसी में 24 जिला पंचायत और 5 ब्लॉक प्रमुख की सीटें की गई रिजर्व

By

Published : Mar 3, 2021, 9:19 AM IST

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण लिस्ट जारी हो चुकी है. जिसके बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बना हुआ है. वाराणसी जिला प्रशासन भी मंगलवार को आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद चुनाव की तैयारियों में जुट गया है.

जयापुर ग्राम पंचायत

48 की जगह 40 वार्ड में होंगे चुनाव

प्रशासन की ओर से जारी की गई लिस्ट में जिला पंचायत में 24 सीटें आरक्षित की गयी हैं, जबकि जिला पंचायत के 48 में से 8 वार्ड खत्म किये जा चुके हैं. कुल मिलाकर पंचायत सदस्यों का चुनाव केवल 40 सीटों पर ही अब होगा. इनमें 3 सीटें अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित की गयी हैं. जबकि 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व की गयी है. वहीं ओबीसी महिला के लिए भी 4 सीटें आरक्षित हैं. जबकि ओबीसी के लिए 6 सीटें आरक्षित की गयी हैं. महिलाओं के लिए 7 सीटें आरक्षित हैं, और 16 सीटें अनारक्षित हैं.

ब्लॉक प्रमुख की 8 में से 5 सीटें आरक्षित

ब्लॉक प्रमुख के लिये 5 सीटों को रिजर्व किया गया है, इनमें से अनुसूचित जाति महिला के लिए एक सीट, ओबीसी महिला के लिए एक सीट, ओबीसी के लिए दो और महिला के लिए एक सीट आरक्षित की गयी है. कुल 8 सीटों में से 5 सीटें आरक्षित हैं और 3 सीटें अनारक्षित हैं. हरहुआ ब्लॉक को अनुसूचित जाति महिला, काशी विद्यापीठ को ओबीसी महिला, पिंडरा और सेवापुरी ब्लॉक को ओबीसी और आराजीलाइन को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. चिरईगांव, बड़ागांव और चोलापुर अनारक्षित सीटें हैं.

694 सीटों पर प्रधानी का चुनाव

वहीं वाराणसी में प्रधानों की 694 सीटें हैं. इनमें से एसटी महिला के लिए 8, एसटी के लिए 11, एससी महिला के लिए 43, एससी के लिए 81, ओबीसी महिला के लिए 66, ओबीसी के लिए 126 और महिला के लिए 116 सीटें आरक्षित की गयी हैं. इसके साथ ही 243 सीटें अनारक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details