वाराणसी: पूरे देश के साथ वाराणसी में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना महामारी अपने नए स्वरूप में नजर आ रही हैं. हर दिन जिले में हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिले में 2272 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 5 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई. बता दें कि बीते 17 दिनों में जिले में 18030 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप का माहौल है.
2272 मिले संक्रमित मरीज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शनिवार को वाराणसी जिले में 2272 में कोरोना मरीज मिले हैं, इस दौरान 5 लोगों के इस बीमारी से मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इन आंकड़ों के साथ जिले में संक्रमित कोरोना मरीजों की संख्या 40706 हो गई है. अब तक 25771 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 427 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिले में 14538 एक्टिव कोरोना मरीज है.
बड़ा लालपुर में बनेगा अस्थाई कोविड अस्पताल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्रेड फैसिलिटी सेंटर बड़ा लालपुर में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही हेरिटेज अस्पताल एवं रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम को भी को भी कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगातार कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसको देखते हुए यह अस्थाई अस्पताल बनाए जा रहे हैं. यहां 800 से 1000 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था होगी.