उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जिले में 48 रेड जोन, 22 हॉटस्पॉट हटाए गए - वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा

वाराणसी में कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए कुछ नए हॉट्स्पॉट बनाए गए हैं तो कुछ हॉटस्पॉट्स को हटाया भी गया है. जिले में अब कुल 56 हॉटस्पॉट्स हैं, जिसमें से 48 रेड जोन हैं.

DM
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा.

By

Published : May 27, 2020, 2:37 PM IST

वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मामले सामने आने से नए हॉटस्पॉट्स बनाए जा रहे हैं. वहीं कुछ क्षेत्र जहां लंबे समय से कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं, वहां हॉटस्पॉट्स हटाए भी गए हैं. ताजा आकड़ों की बात करें तो वाराणसी में कुल 78 हॉटस्पॉट बनाये गए थे. जिसमें से 22 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं.

ग्रीन जोन में आए हॉटस्पॉट्स

  • बजरडीहा
  • गंगापुर
  • लोहता
  • नक्खीघाट
  • पितकुण्डा
  • मड़ौली
  • अर्जुनपुर
  • रेवड़ीतालाब
  • सूर्याविला
  • संजयनगर
  • जरगुलर
  • सप्तसागर
  • हरितीरथ
  • काशीपुरा
  • छोटी पियरी
  • सीरगोवर्धन
  • गोला
  • शिवाजीनगर
  • जयप्रकाशनगर
  • बाघ बरियार सिंह
  • छित्तुपुरा
  • काजीपुरखुर्द सोनिया

जिले में 8 ऑरेंज जोन
इसके साथ ही एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 56 हो गई है. इनमें कमालपुरा, मिर्जामुराद, मदनपुरा, लल्लापुरा, ओमकालेश्वर नगर पठानी टोला, दारानगर, लच्छीपुर और चुप्पेपुर ऑरेन्ज जोन में आ चुके हैं. अब कुल 8 ऑरेंज जोन हैं और बाकी 48 रेड जोन हैं.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिन इलाकों में बीते दिन कोरोना संंक्रमित मिले हैं उन्हें तत्काल सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिहिंत किया जा रहा है और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे लोगों के घरों पर सम्बन्धित पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है. साथ हॉट्स्पॉट इलाकों में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details