उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए बनारस से धन संग्रह का 22 करोड़ का टारगेट - श्री राम मंदिर निर्माण

राम मंदिर निर्माण के लिए बनारस से धन संग्रह के लिए 22 करोड़ का टारगेट रखा गया है. इस दौरान चंपत राय खुद उद्योगपतियों और व्यवसायियों के साथ धन संग्रह को लेकर बैठक करेंगे.

राम मंदिर निर्माण के लिए बनारस से धन संग्रह का 22 करोड़ का टारगेटराम मंदिर निर्माण के लिए बनारस से धन संग्रह का 22 करोड़ का टारगेट
राम मंदिर निर्माण के लिए बनारस से धन संग्रह का 22 करोड़ का टारगेट

By

Published : Jan 7, 2021, 11:03 AM IST

वाराणसी:श्री राम मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से धन संग्रह की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर पूरे देश में लोगों को इस आंदोलन से जुड़ने के लिए अलग-अलग टीमें विश्व हिंदू परिषद की तरफ से तैयार की गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र और धर्म नगरी काशी में भी इस बड़े काम के लिए कई टीमें बनाई जा रही हैं. इसके लिए उद्योगपतियों को आगे आने की अपील भी की गई है, जिसे लेकर आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय बनारस पहुंच रहे हैं. अपने दो दिवसीय प्रवास पर चंपत राय उद्योगपतियों से मुलाकात करने के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

बनाई गई है अलग-अलग टीमें

इस जन सहभागिता में अलग-अलग जिलों में तैयारियां की गई हैं. काशी में धन संग्रह के लिए लगभग 22 करोड़ का टारगेट रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बड़े दान-दाताओं की जरूरत है. इसलिए एक अलग टोली तैयार की गई है जो बड़े दानदाताओं से मिलेगी 25 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जो दानदाता देंगे उनकी सूची अलग बनाई जा रही है. 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक बड़े दान-दाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. एक से दस लाख रुपये तक के दानदाताओं के लिए एक अलग ग्रुप काम करेगा, जबकि 11 से 25 लाख रुपये तक के दान-दाताओं के लिए अलग ग्रुप को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं छोटे दान-दाताओं के लिए दस रुपये, सौ रुपये और एक हजार रुपये अलग-अलग तैयार किए गए हैं.

व्यवसाय उद्योग पतियों के साथ करेंगे बैठक

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय आज वाराणसी पहुंचेंगे और दोपहर में बनारस बीड्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के डायरेक्टर अशोक गुप्ता के साथ चांदपुर औद्योगिक आस्थान में बैठक करेंगे. यहां पर वह अन्य उद्योगपति और व्यवसायियों के साथ भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम को कैंट स्थित एक होटल में व्यवसायियों के साथ भी बैठक बुलाई गई है. आठ जनवरी यानी शुक्रवार को चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के साथ बैठक होगी, जबकि दूसरी बैठक में व्यापारी बंधुओं के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जिला दक्षिणी के अभियान को पूरा लेखा-जोखा अपडेट करने के लिए एक ऑफिस तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन भी चंपत राय करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details