उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 218 नए कोरोना मरीज मिले, तीन की मौत - varanasi health department

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के 218 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इलाज के दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई है.

varanasi corona update.
varanasi corona update.

By

Published : Aug 6, 2020, 2:33 AM IST

वाराणसी: जिले में हर दिन कोरोना रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. बीते दिनों के आंकड़े पर नजर डालें तो हर दिन कोरोना के 100 के करीब या उससे ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं बुधवार को कोरोना ने दोहरा शतक लगा दिया. आज जिले में कुल 218 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इससे जिले में भय का माहौल व्याप्त है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से प्राप्त 2347 रिपोर्टों में से 218 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जबकि इलाज के दौरान शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में 3 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे 88 और चिकित्सालय में इलाज करा रहे 33 कुल 121 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया है.
जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3543 हो गई है, जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 653 और अस्पतालों में इलाज कराकर 1303 सहित कुल 1956 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1515 है. 72 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details