वाराणसी:कोरोना से बचाव के लिए किये गए जनता कर्फ्यू का असर वाराणसी एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले 21 विमानों को निरस्त कर दिया गया है. आलम यह है कि एयरपोर्ट पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है.
वाराणसी एयरपोर्ट पर दिखा जनता कर्फ्यू का असर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिल रहा है. 11 बजे तक वाराणसी एयरपोर्ट का पोर्टिको क्षेत्र पूरी तरह से खाली नजर आया. आगमन गेट और प्रस्थान गेट पर केवल सीआईएसएफ के जवान ही मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं.
जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए वाराणसी आने और जाने वाले 21 विमानों को आज निरस्त कर दिया गया है. यह भी एक बड़ा कारण है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बहुत कम हो गई है. आने वाले यात्रियों की संख्या तो कुछ हद तक सही है लेकिन विमानों के जाते समय केवल 8 से 10 यात्री ही जा रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, खजुराहो, कोलकाता, अहमदाबाद, गया आदि एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले कुल 21 विमानों को निरस्त कर दिया गया, जिसमें सर्वाधिक विमान दिल्ली के हैं.
इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें