उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: PM के संवाद का दिखा असर, DM ने उठाया ये कदम - जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

वाराणसी शहर के पटरी दुकानदारों से मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुवल संवाद किया. इसके बाद जिलाधिकारी (डीएम) कौशल राज शर्मा ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिलने वाले लोन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.

varanasi news
डीएम कौशल राज शर्मा ने पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में अधिकारियों संग बैठक की.

By

Published : Oct 28, 2020, 3:23 AM IST

वाराणसी: कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बैठक कर स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाले लोन के सम्बंध में जानकारी ली. इस बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजना के तहत बैंकों को दिए गए आवेदनों का निस्तारण कर लोन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए.

पीएम के सन्देश का दिखा असर
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थी वेंडरो से वर्चुअल संवाद किया. इस संवाद में रोजगार परख स्वनिधि योजना पर चर्चा की गई. पीएम के संवाद के बाद जिलाधिकारी ने बैठक कर लोन की प्रगति का जायजा लिया.

अब तक इतनों को मिला लाभ

जिलास्तरीय बैठक में एलडीएम ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत कुल 34 हजार 657 आवेदनों में से 30 हजार 202 आवेदन स्वीकृति किए गए हैं. अब तक 20 हजार 455 लाभार्थियों को 2045.47 लाख रुपये का लोन दिया जा चुका है, जबकि 18 हजार 446 स्वीकृत लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराना शेष है.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने एनआरएलएम के अंतर्गत 1,056 लक्ष्य के सापेक्ष 598 स्वीकृत और 266 आवेदन लंबित होने के निस्तारण और सम्बंधित लाभार्थियों के बैंक खाते न होने की स्थिति में खाता खोलने के निर्देश दिए. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जिला उद्योग केंद्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, ओडीओपी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details