वाराणसी:विधानसभा चुनावों के बाद निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की. अब बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लगातार प्रबुद्धजनों के साथ बैठकर कर रहे हैं. इसके अलावा अपने कार्यकर्ताओं को भी तैयार करने के लिए बीजेपी कुछ अलग अंदाज में बैठक कर रही है. पार्टी पूरे प्रदेश में टिफिन बैठक के जरिये कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही है.
आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के वाराणसी दक्षिणी एवं उत्तरी विधानसभा में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक हुई. नीचीबाग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में डॉ नीलकंठ तिवारी ने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के 9 साल में हुए कार्यों को जनता तक पहुंचाने की नसीहत दी. उन्होंने खुद योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. नीलकंठ तिवारी ने आंकड़े रखते हुए कहा कि 2014 के पहले देश की 65 करोड़ लोगों के पास खाते ही नहीं थे, पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने जनधन खाता खुलवाने का क्रांतिकारी निर्णय लिया.
वाराणसी दक्षिणी एवं उत्तरी विधानसभा की टिफिन बैठक में कार्यकर्ता अपने घर से खाना लेकर पहुंचे. 14 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन का लाभ मिला. इसका फायदा लेने वालों में 60 फीसदी से अधिक महिलाएं हैं. उन्होंने दावा किया कि मुद्रा योजना का लाभ समाज के गरीब तबके को मिला. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पूरा विश्व यह मानता है कि रूस और यूक्रेन का विवाद केवल मोदी जी ही हल करा सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर विश्व के 200 से भी ज्यादा देशों में लोग योग करते हैं, यह नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया कि बीजेपी ने हमेशा से ही पुरातन परंपरा का सम्मान किया है. टिफिन बैठक का मकसद लोगों को एकजुट करके अपनी बातें लोगों तक पहुंचाना है. कुछ दशक पहले तक बुद्धिजीवी एक बैठक के दौरान अपने घरों से टिफिन लेकर आते थे और साथ में गंभीर विषयों पर चर्चा करते थे. कुछ इसी अंदाज में बीजेपी ने टिफिन बैठकों का आयोजन शुरू किया है. विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ वहां के विधायक और बड़े नेता टिफिन बैठक कर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं. इससे भाईचारा भी बढ़ रहा है.
पढ़ें : भाजपा की टिफिन बैठक में विधायक से कार्यकर्ता बोला- आप अपने सांड संभाल लो, हम गाय पाल लेंगे