वाराणसी:2022 की शुरुआत हो चुकी है. 2022 की शुरुआत के साथ हर कोई इस साल को अपने बीते सालों की तुलना में बेहतर की उम्मीद लगा रहा है. राशि परिवर्तनों के साथ शनि और बृहस्पति वैसे तो इस साल बेहतर रिजल्ट देने वाले हैं, लेकिन ग्रहों का राशि परिवर्तन आपकी राशि पर क्या असर डालेगा. यह जानना बेहद जरूरी है, तो आइए हम बताते हैं इस पूरे साल आपकी राशियों पर ग्रह परिवर्तनों का क्या असर रहेगा. किसको मिलेगा फायदा और किसको होगा नुकसान.
मेष - इस राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत ही सुखद रहने वाला है. क्योंकि मेष राशि के जातकों को बृहस्पति और शनि बहुत अच्छे परिणाम लेकर आएंगे. अप्रैल तक मेष राशि वालों के लिए थोड़ा स्वास्थ्य की दृष्टि के लिए थोड़ा गड़बड़ है, लेकिन आर्थिक दृष्टि से बहुत ही अच्छा योग रहने वाला है. शेयर मार्केट के लिए अच्छा समय रहने वाला है. अविवाहित ओं के लिए वैवाहिक योग है विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का बहुत अच्छा योग है. नौकरी पेशा वालों के लिए प्रमोशन का पूरा योग है. इस वर्ष अप्रैल तक स्वास्थ्य को लेकर कुछ चीजें गड़बड़ रहेंगी, लेकिन अप्रैल के बाद मेष राशि वालों को बहुत ही अच्छा चीजें दिखाई देंगे.
वृषभ - इस राशि के जातकों के लिए दसम भाव में गुरु और भाग्य में शनि का होना इनके लिए बहुत फायदा पहुंचाएगा. अप्रैल तक इनके लिए भी थोड़ी दिक्कत रहेगी. लेकिन शनि बृहस्पति राहु केतु का राशि परिवर्तन इन्हें बहुत फायदा पहुंचाएगा. इनको न्यायिक कार्यों में विघ्न बाधा अड़चनें दूर होंगी. स्वास्थ्य जो लंबे वक्त से समस्याएं थी वो दूर होंगी. दांपत्य और आर्थिक समस्याओं का निवारण होगा. समस्त वाद विवाद खत्म होंगे. अप्रैल 2022 के बाद स्थितियां बहुत अच्छी रहेगी और वृषभ राशि 2022 बहुत अच्छे से बिताएगा.
मिथुन - इस राशि के लिए यह वर्ष मिलाजुला रहेगा, क्योंकि शनि की ढैया चल रही है. निश्चित रूप से स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. नौकरीपेशा वाले नौकरी में सावधान रहें, क्योंकि आक्षेप लग सकते हैं. गुप्त शत्रु सामने आएंगे. साथ ही राशि परिवर्तन अप्रैल में होने के बाद इनकी स्थितियों में सुधार शुरू होगा, जो रुके हुए कार्य हैं, वो शुरू हो जाएंगे.
कर्क - इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल तक का समय बहुत ही सुंदर है. अप्रैल के बाद 3 महीने तक स्थितियां अच्छी नहीं होगी, 12 जुलाई के बाद स्थितियां फिर सामान्य होंगी. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें" अपने विवेक को जागृत करें. किसी भी कार्य को करने में जल्दबाजी न करें. कुल मिला जुला कर आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. दांपत्य जीवन उत्तम होगा और चारों तरफ से सुख रहेगा.
सिंह -इस राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा समय है, क्योंकि सिंह राशि का राशि ग्रह सूर्य है. यह वर्ष बहुत ही अच्छा होगा. पराक्रम के बल पर इस वर्ष अपने कार्यों को पूर्ण करेंगे और लगातार इस पूरे वर्ष सिंह राशि के जातकों को फायदा ही फायदा मिलेगा. नेत्र और उदर विकास को लेकर थोड़ा सावधान रहें.
कन्या - इस राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उत्तम रहने वाला है. कन्या राशि के जातक उनके लिए बृहस्पति का राशि परिवर्तन आपको थोड़ा परेशान जरूर करेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से परेशान करेगा. आर्थिक जोखिम से दूर रहें धन का निवेश करना इस वर्ष उत्तम नहीं है. बहुत जरूरी हो तो अप्रैल के बाद धन का जोखिम ले सकते हैं, लेकिन बहुत सोच विचार कर काम करें. संतान से कष्ट की संभावना है. बने बनाए काम बिगड़ने की पूरी संभावना है. दूर यात्रा का योग भी बना हुआ है.