वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना का भयावह प्रकोप देखा जा रहा है. यही वजह है कि हर दिन जिले में हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. ताजा मामले की बात करें तो जिले में 2002 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. जबकि 6 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई.
6 मरीजों की हुईं मौत, 2002 नए संक्रमित मामलें आए सामने
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को वाराणसी जिले में कुल 2002 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ अब तक वाराणसी में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 38434 हो गया है. अब तक 24898 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही इस महामारी से अब तक 422 मरीजों की जान जा चुकी है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 13114 है. अब तक होम आइसोलेशन में रहकर 21886 मरीज व अस्पताल से 3012 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
भाजपा नेता का भी हुआ निधन
कोविड के कारण भाजपा काशी क्षेत्र के मंत्री महितोश नारायण का भी निधन हो गया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उनके मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को ढाढ़स बंधाया.