वाराणसीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के जैतपुर थाना क्षेत्र के कॉटन मिल स्थित हेरीटेज लॉन में पिछले दिनों वैवाहिक समारोह में 200 लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां समारोह में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बड़े उद्योगपति ने यह समारोह बिना अनुमति के किया था. अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. वहीं पुलिस महकमे और जिला प्रशासन से मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब कर ली है. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आयोजन कर्ताओं के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है.
बीते 15 जून को वैवाहिक समारोह में लोगों के जुड़ने की बात सामने आई थी. वहीं यह भी बात सामने आई है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी उस समारोह में शामिल हुए थे. यही नहीं इस समारोह में कई अधिकारियों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. इनमें एक उद्योगपति के पुत्र भी शामिल हुए थे, जिनका 19 जून को कोरोना संक्रमण की जांच का सैंपल लिया गया था. 22 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने उस दिन के आयोजन को लेकर यह कह रही है कि कार्यक्रम के आयोजन की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी.