वाराणसी: शुक्रवार को करगिल विजय दिवस के मौके पर पूरा देश करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. हर कोई इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमनकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इसके अलावा देश भर में कई आयोजन हो रहे हैं. इसी क्रम में वाराणसी के कैंटोनमेंट परिसर में भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों की स्मृतियों को लोगों के सामने रखते हुए, इस खास दिन के बारे में आज की पीढ़ी को बताने का काम किया गया.
करगिल विजय दिवस पर याद किए गए शहीद, जवानों के साथ बच्चों ने किया नमन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में करगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने पर करगिल विजय मनाया जा रहा है. इस दिन पाकिस्तान से लोहा लेते हुए देश के 500 से अधिक वीर सपूतों ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी. शहीदों के इसी अदम्य साहस को देश आज याद कर रहा है.
करगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद किया गया.
करगिल युद्ध के 20 साल पूरे-
- कैंटोनमेंट बोर्ड की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में 39 जीटीसी के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में जवानों ने भी शिरकत की.
- अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने गणेश वंदना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस आयोजन की शुरुआत की और शहीदों को नमन किया.
- सबसे अहम था, कारगिल विजय दिवस पर एक शॉर्ट फिल्म का दिखाया जाना.
- शॉर्ट फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज की वजह से इस विजय गाथा को जब बड़ी स्क्रीन पर चलाया गया, तो हर कोई खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा था.
यह खास आयोजन कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों की स्मृति में आयोजित किया गया है और जिस तरह से आज पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है, उसके लिए सेना सभी को धन्यवाद देती है.
हुकुम सिंह बैंसला, ब्रिगेडियर