उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिरण सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बनारस ले जा रहे थे बेचने

वाराणसी में पुलिस ने हिरण सींग की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से दो हिरण सींग के साथ तमंचा और कारतूस बरामद हुए है.

वाराणसी में 15 लाख के हिरण सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी में 15 लाख के हिरण सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2023, 6:36 PM IST

वाराणसी: हिरण सींग के साथ दो तस्करों को चोलापुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 2 अवैध हिरण के सींग, तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं. ये दोनों अभियुक्त चोलापुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. जिनके नाम अमन अग्रहरि व पवन मोदनवाल है.

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस को तस्करों द्वारा हिरण के सींग बेचे जाने की सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में पलही पट्टी की ओर से आ रहे दो तस्कर अमन अग्रहरि व पवन मोदनवाल को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 15 लाख की कीमत के हिरण के सींग, तमंचा और कारतूस मिले हैं.

इस संबंध में चोलापुर प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त अमन अग्रहरी ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी छिपे जमनिया जनपद गाजीपुर गए थे. गाजीपुर क्षेत्र से ही वन्यजीव हिरण को मारकर उनके सींग आदि को तस्करों के माध्यम से बेचकर पैसा कमाते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद हिरण के सींग भी हिरण को मारकर लिए गए हैं. दोनों तस्कर हिरण सींग को लेकर बनारस जा रहे थे. जहां पर अनुराग गौड़ उर्फ अन्नू से सींग बेचने की डील हुई थी. दोनों तस्कर काफी लंबे समय से यह काम कर रहे हैं. पुलिस इन दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details