वाराणसी: लालपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर पंचकोशी मार्ग पर एक 3 मंजिला मकान के ऊपर चौथे मंजिल की ढलाई की जा रही थी. इसी दौरान उसकी छत बैठ गई और वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को दो- दो लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है.
मकान के मालिक रामलाल ने बताया कि पंचकोशी पांडेयपुर मार्ग स्थित रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी में उनका मकान है. 3 मंजिला मकान के ऊपर चौथे मंजिल पर एक अन्य फ्लोर का निर्माण चल रहा था. छत की ढलाई का काम होने के साथ ही अन्य मजदूर दूसरे तरफ कार्य कर रहे थे. छत पर दिलीप जायसवाल और छोटई राम काम में लगे हुए थे. अचानक से निर्माणाधीन छत का एक हिस्सा बैठ गया. जिससे ऊपर मौजूद दोनों मजदूर तीन मंजिल नीचे जा गिरे. इस दौरान दोनों की मौत हो गई.
वहीं लालपुर पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी पहले पुलिस को नहीं दी गई थी, लेकिन जब आसपास के लोगों ने दोनों मजदूरों का अस्पताल पहुंचाया तो अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली. मामले की जानकारी शासन स्तर पर लखनऊ तक पहुंच गई और मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वाराणसी को मामले में तत्परता दिखा कर पीड़ित परिवारों तक मुआवजे की धनराशि पहुंचाने और हर संभव मदद करने के निर्देश दिया. इसके बाद रात करीब 10:00 बजे जिलाधिकारी वाराणसी यशराज लिंगम मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित परिवार की जानकारी हासिल की.
वाराणसी सूचना विभाग की तरफ से जारी बयान के अनुसार, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ेंःMonkey Attack Video: आगरा रेलवे स्टेशन पर बंदरों के झुंड का एसआई पर हमला