उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बदमाशों ने तीन लोगों को मारी गोली, एक किशोर की मौत - one died and two injured in shooting

वाराणसी में मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास हाइवे किनारे रविवार की रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी. इसमें एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं.

युवक ने मारी गोली
युवक ने मारी गोली

By

Published : Mar 28, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 2:53 AM IST

वाराणसी: जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास हाइवे किनारे रविवार शाम बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला दीं. बाइक सवारों ने विनय यादव (16 वर्ष), चिराग उर्फ गुरुप्रसाद (26 वर्ष) और राधिका (9 वर्ष) नामक बालिका पर गोलियां चलाईं. घायल किशोर विनय यादव की मौत हो गई, वहीं अन्य दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है. गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गई. एसपी ग्रामीण व सीओ बड़ागांव मौके पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:17 लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद, तीन गिरफ्तार

गाली देने पर विवाद

मिर्जामुराद के बिहड़ा अंडरपास के दाहिने पटरी पर रविवार शाम 7ः30 बजे बाइक सवार दो बदमाश शराब के नशे में धुत होकर किसी को गाली दे रहे थे. इस बीच उधर से गुजर रहे बिहड़ा गांव निवासी कक्षा नौ के छात्र विनय यादव ने गाली देने का विरोध जताया. जिसके बाद बदमाशों किशोर को गोली मार दी. किशोर को गोली लगते ही बगल में गुमटी के दुकान पर खड़े कुछ लोग आगे बढ़े तो बदमाशों ने फिर गोली चला दी. वो गोली एक घर के दरवाजे पर खड़ी राधिका उर्फ पखुंडी साहू को लग गई. इसके बाद औराई की ओर भाग रहे बाइक सवारों ने पीछा किए जाने के भ्रम में जा रहे भीखमपुर (कपसेठी) निवासी बाइक सवार चिराग उर्फ गुरु प्रसाद को गोली मार दी. बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोली चलाए जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. घायलों को अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया. बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे बिहड़ा गांव निवासी विनय यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक व बालिका को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

तीन भाइयों में सबसे छोटा विनय

होली के त्योहार को देखते हुए जहां लोगों में उत्साह था, वहीं मिर्जामुराद के बिहड़ा गांव में मातम छा गया. खेती किसानी करने वाले पहलवान जीत नारायण यादव के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र विनय यादव होली के पर्व पर घर से पैदल टहलते हुए हाइवे पर आ गया था, जहां उसके साथ यह हादसा हो गया. घटना के बाद परिजनों का हाल रो-रोकर खराब हो गया है. मां सवित्रा देवी बदहवास हो गई थी.

समारोह में शामिल होने कोलकाता से मामा के घर आई थी राधिका

मिर्जामुराद के बिहड़ा गांव में राधिका (9) अपने मामा भोला नाथ गुप्ता के घर एक समारोह में शामिल होने कोलकता से आई थी. राधिका हरदरा (पाहो) गांव निवासी राजेश साहू की पुत्री को होली के दिन ही गोली लगने से घायल हो गई.

Last Updated : Mar 29, 2021, 2:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details