उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार - वरुणा जोन के डीसीपी आदित्य लाग्हे

जिले के सिगरा पुलिस ने व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसके बाद दूसरे नंबर से भी कॉल कर कर धमकी देने लगा.

etv bharat
रंगदारी मांगने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2022, 9:00 PM IST

वाराणसी: जिले के सिगरा पुलिस ने व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए एक नकली पिस्टल, एक मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने मामले को खुलासा करते हुए कहा की व्हाट्सएप कॉलिंग करके दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. जो इंटरनेशनल कॉलिंग शो कर रहा था. नम्बर सर्विलांस पर रख कर जांच शुरू की गयी. वादी की ओर से किये गए ऑडियो पर जांच कर खुलासा किया गया.

वाराणसी के सिगरा थाना पर नामदेव छत्तानी ने बताया कि 17 जनवरी 2022 को रात 10:30 रात को व्हाट्सएप कॉलिंग आया, जिस पर मुझे धमकाते हुए 10 लाख रुपये की मांग की गई, रुपया ना देने पर भुगतने की बात कही गई. नामदेव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 19 जनवरी 2022 को मेरे मोबाइल नंबर पर पिस्तौल, गोलियों के वीडियो भेज कर मुझे धमकाने लगा.

इसके बाद 28 जनवरी 2022 को 10 लाख रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जिससे डरकर पीड़ित ने मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद दूसरे नंबर से भी कॉल कर कर धमकी देने लगा. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर मोबाइल को सर्विलांस पर डालकर जांच करते हुए 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेंःयोध्या में डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार

पुलिस को नामदेव छत्तानी ने जो ऑडियो उपलब्ध कराया, जिस व्यक्ति पर शक होने की बात कही गई. पुलिस ने पूरे मामले को खोजबीन शुरू की, जिसमें विशाल त्यागी और जितेंद्र खन्नी को लहरतारा की तरफ से महमुरगंज मार्ग पर अमूल डेरी के पास से गिरफ्तार किया गया.

वाराणसी के वरुणा जोन के डीसीपी आदित्य लाग्हे (Varuna Zone DCP Aditya Laghe) ने बताया की इंटरनेशनल नंबर द्वारा व्हाट्सएप कालिंग करके रथयात्रा निवासी नामदेव छत्तानी से 10 लाख रुपया की रंगदारी मांगी गयी थी. सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. वादी ने जो तथ्य दिए थे, पुलिस ने जांच कर शुरू की.

मामले के बारे में पता चला की 30 जून 2018 को विजय त्यागी से बेरीवाला अतिथि भवन लक्सा जो कि कलकत्ता की ट्रस्ट है. उनसे दो दुकान 15 लाख में खरीदी गई थी, जिस पर विशाल त्यागी ने भी गवाह बनकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये थे. उसी की आवाज लग रहा है. जो 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है. पुलिस ने जांच करते हुए 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details