वाराणसी: जिले के सिगरा पुलिस ने व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए एक नकली पिस्टल, एक मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने मामले को खुलासा करते हुए कहा की व्हाट्सएप कॉलिंग करके दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. जो इंटरनेशनल कॉलिंग शो कर रहा था. नम्बर सर्विलांस पर रख कर जांच शुरू की गयी. वादी की ओर से किये गए ऑडियो पर जांच कर खुलासा किया गया.
वाराणसी के सिगरा थाना पर नामदेव छत्तानी ने बताया कि 17 जनवरी 2022 को रात 10:30 रात को व्हाट्सएप कॉलिंग आया, जिस पर मुझे धमकाते हुए 10 लाख रुपये की मांग की गई, रुपया ना देने पर भुगतने की बात कही गई. नामदेव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 19 जनवरी 2022 को मेरे मोबाइल नंबर पर पिस्तौल, गोलियों के वीडियो भेज कर मुझे धमकाने लगा.
इसके बाद 28 जनवरी 2022 को 10 लाख रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जिससे डरकर पीड़ित ने मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद दूसरे नंबर से भी कॉल कर कर धमकी देने लगा. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर मोबाइल को सर्विलांस पर डालकर जांच करते हुए 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ेंःअयोध्या में डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार