वाराणसी :सिगरा थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-पूरे पूर्वांचल को ऑक्सीजन दे रहा गोरखपुर, सुबह 6 बजे से लग रही कतार
जानें पूरा मामला
पुलिस के अनुसार उन्हें बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक सर्वेश अग्रवाल निवासी चंद्रिका नगर काॅलोनी सिगरा और प्रमोद पांडेय निवासी महुआ कलां थाना बलुआ, चंदौली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं. इन्हें शुक्रवार रात 9:30 बजे सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जब पुलिस ने अभियुक्तों की तलाशी ली तो इनके पास से दो मोबाइल फोन, तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन और 14,530 रुपये नगद मिले. सिगरा थाने की पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है.