उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 29, 2021, 3:52 AM IST

ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना के 1869 नए मामले, 10 की मौत

वाराणसी जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई. 1869 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 17528 हो गई.

कोरोना अस्पताल
कोरोना अस्पताल

वाराणसीः जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों से हर दिन लगभग दो हजार नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को वाराणसी जनपद में 1869 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जबकि 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

17528 एक्टिव मामले
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि आज वाराणसी में 1869 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें 10 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि अब तक वाराणसी में कुल 529 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 17528 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि आज आइसोलेशन में रह रहे 2162 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव के औचित्य पर IAS अनुज झा ने उठाया सवाल

4413 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
सीएमओ ने बताया कि जनपद में बुधवार को विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में 86 सत्रों में टीकाकरण का आयोजन किया गया. जहां 4413 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगा. इसमें 2503 लाभार्थियों को पहली डोज और 1910 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details