वाराणसीः प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार को जिले में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए है. जिले में अब तक एक दिन में कोरोना के इतने मरीज नहीं मिले थे. एक साथ कोरोना के 18 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 146 हो गई है.
रविवार को वाराणसी में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा 18 मामले, कुल संख्या हुई 146 - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 146 हो गई.
वाराणसी में कोरोना के मामले.
एक दिन में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित
जिले में रविवार को कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मिले है. मुंबई से लौटे 16 और अहमबाद से जिले में वापस आए एक प्रवासी मजदूर में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं एक पुलिसकर्मी में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस प्रकार जिले में रविवार को कुल 18 मामले सामने है.