उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूके में फंसे 170 प्रवासी भारतीयों को लेकर 18 मई को वाराणसी पहुंचेगा विशेष विमान - कोरोना वायरस खबर

यूपी के वाराणसी में 170 प्रवासी भारतीयों को लेकर विशेष विमान यूके से सोमवार को यहां पहुंचेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पर्यटन विभाग भी तैयारी कर रहा है. यूके से लौटने की वजह से इन सभी को जिले के होटलों में 14 दिनों तक क्वारेंटाइन करने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है. होटलों का किराया इन लोगों को खुद देना होगा.

170 प्रवासी भारतीयों को लेकर 18 मई को वाराणसी पहुंचेगा विशेष विमान.
170 प्रवासी भारतीयों को लेकर 18 मई को वाराणसी पहुंचेगा विशेष विमान.

By

Published : May 16, 2020, 9:21 PM IST

वाराणसी: देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के साथ उनके घरों तक पहुंचाने में सरकार जुटी हुई है. इसी क्रम में वाराणसी समेत पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 170 प्रवासी भारतीयों को लेकर विशेष विमान यूके से सोमवार को वाराणसी पहुंचेगा. इन सभी को होटलों में 14 दिनों तक क्वारेंटाइन करने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है. इन लोगों को जिन होटलों में रुकवाया जाएगा. उन होटलों का किराया काफी कम करवाया गया है. प्रतिदिन के हिसाब से होटलों का किराया इन लोगों को खुद देना होगा.

वाराणसी के कई तीन सितारा, पांच सितारा होटलों के अलावा कई छोटे होटलों में कमरे बुक किए गए हैं. 170 प्रवासी भारतीयों को सुरक्षित रखने और केंद्र सरकार की तरफ से बताए गए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इन सभी को इन होटलों में ही 14 दिनों तक रखने की तैयारी की गई है. इस बारे में पर्यटन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आने वाली फ्लाइट में 170 प्रवासी भारतीय आ रहे हैं. एयर इंडिया के विशेष विमान से इन यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए वाराणसी के रेडिसन, गंगेज ग्रैंड, त्रिदेव और होटल गार्डन जैसे तीन श्रेणियों के होटल आरक्षित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-रोडवेज बस चालकों को नहीं मिला खाना, प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने में लगी है ड्यूटी

पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव का कहना है इन सभी होटलों का निरीक्षण कर यात्रियों को सुरक्षित और सुखद आवास तथा सुरक्षात्मक उपायों हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. वहीं अधिकारी लगातार यूके से आने वाली फ्लाइट को लेकर एयरपोर्ट पर भी बैठक कर रहे हैं. पर्यटन अधिकारी ने बताया कि होटलों का जो किराया है वह प्रवासी भारतीयों को खुद देना होगा. होटलों को तीन कैटेगरी में बांट कर अलग-अलग रेट पर इन्हें कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसको जैसी डिमांड होगी वैसे कमरे उनको दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details