वाराणसी: देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के साथ उनके घरों तक पहुंचाने में सरकार जुटी हुई है. इसी क्रम में वाराणसी समेत पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 170 प्रवासी भारतीयों को लेकर विशेष विमान यूके से सोमवार को वाराणसी पहुंचेगा. इन सभी को होटलों में 14 दिनों तक क्वारेंटाइन करने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है. इन लोगों को जिन होटलों में रुकवाया जाएगा. उन होटलों का किराया काफी कम करवाया गया है. प्रतिदिन के हिसाब से होटलों का किराया इन लोगों को खुद देना होगा.
वाराणसी के कई तीन सितारा, पांच सितारा होटलों के अलावा कई छोटे होटलों में कमरे बुक किए गए हैं. 170 प्रवासी भारतीयों को सुरक्षित रखने और केंद्र सरकार की तरफ से बताए गए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इन सभी को इन होटलों में ही 14 दिनों तक रखने की तैयारी की गई है. इस बारे में पर्यटन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आने वाली फ्लाइट में 170 प्रवासी भारतीय आ रहे हैं. एयर इंडिया के विशेष विमान से इन यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए वाराणसी के रेडिसन, गंगेज ग्रैंड, त्रिदेव और होटल गार्डन जैसे तीन श्रेणियों के होटल आरक्षित किए गए हैं.