उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मिले कोरोना के 17 नए मरीज, एक की मौत - corona updates in varanasi

यूपी के वाराणसी में कोरोना के 17 नये मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 412 हो गई है. 268 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 129 है.

etv bharat
कोरोना.

By

Published : Jun 26, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 1:45 AM IST

वाराणसी: जनपद में शुक्रवार को बीएचयू लैब से 214 कोरोना के सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए. इन परिणामों में से 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं गुरुवार को देर रात प्राप्त परिणामों में 13 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. इस प्रकार जनपद में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले 4 मरीजों में से 45 वर्षीय मरीज थाना बडागांव का रहने वाला है. ये मरीज फ्लाइट से 17 जून को मुंबई से वाराणसी आया था. सांस लेने में दिक्कत होने पर मरीज 24 जून को बीएचयू में भर्ती हुआ था. 46 वर्षीय दूसरा मरीज थाना सिगरा का रहने वाला है. पेशे से यह मरीज अगरबत्ती केमिकल का सप्लायर है. 20 वर्षीय तीसरा मरीज थाना कैण्ट में रहता है. यह मरीज पूर्व में कोरोना पॉजिटिव निकले मरीज के दुकान पर काम करता था. 38 वर्षीय चौथा मरीज थाना कोतवाली क्षेत्र का रहना वाला है. यह मरीज साइकिल पंचर की दुकान चलाता है.

एक कोरोना मरीज की मौत
34 वर्षीय मृतक कज्जाकपुरा थाना आदमपुर का निवासी था. 16 जून को उल्टी और पेट में दर्द शुरू होने के कारण 17 जून को वह एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ. 25 जून को कोविड-19 की जांच हेतु उसका सैंपल लिया गया. सैंपल का परिणाम आने के कारण मरीज को बीएचयू में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 26 जून को मरीज की मृत्यु हो गयी. इस प्रकार जनपद में कोरोना से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

एक मरीज डिस्चार्ज
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव निकला है. मरीज को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 412 हो गई है. 268 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 129 है.

जनपद में शुक्रवार को कुल 265 सैंपल कलेक्ट किए गए. अब तक 10266 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं, जिसमें से 9696 सैंपल के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं. 570 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी हैं. प्राप्त परिणामों में 9284 परिणाम निगेटिव एवं 412 परिणाम कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

Last Updated : Jun 27, 2020, 1:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details