उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर सुंदरलाल अस्पताल के 17 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित - काशी हिंदू विश्वविद्यालय

बीएचयू हॉस्पिटल के डॉक्टर लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. सर सुंदरलाल चिकित्सालय के अब तक कुल 17 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें कई सीनियर और जूनियर डॉक्टर शामिल हैं.

सर सुंदरलाल अस्पताल
सर सुंदरलाल अस्पताल

By

Published : Apr 10, 2021, 2:01 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के डॉक्टर लगातार कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों सहित रेजिडेंट डॉक्टर भी कोविड-19 संक्रमित हुए हैं. संक्रमित डॉक्टरों का इलाज बीएचयू सुपर स्पेशलिस्ट सेंटर के कोविड-19 वार्ड में चल रहा है.

सजग रहने के निर्देश
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित डॉक्टरों के डिपार्टमेंट को सैनिटाइज करा दिया गया है. वहीं अन्य कर्मचारियों को भी कोविड-19 को लेकर सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-काशी गंगा आरती पर दिखा कोरोना वायरस का प्रभाव, सांकेतिक रूप से हुई आरती

17 डॉक्टर हुए संक्रमित
करीब 1 सप्ताह के भीतर लगातार बीएचयू के डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ी है. अब तक कुल 17 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details