वाराणासी:जिले के आराजी लाइन ब्लॉक में सोमवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में 17 जोड़ियों में आराजी लाइन ब्लॉक के 11 जोड़े और सेवापुरी ब्लॉक के 6 जोड़ों ने सात फेरे लिए.
17 जोड़ों का विधि विधान से संपन्न हुआ विवाह
सेवापुरी रोहनिया के आराजी लाइन ब्लॉक परिसर में सोमवार को प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. इस दौरान रजिस्ट्रेशन कराकर आए 17 जोड़ों का विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया. साथ ही गृहस्थी के सामानों के साथ उनके खाते में धनराशि भी भेजी गयी.
सोमवार की सुबह परिसर में देऊरा की सीमा, आहोपुर की मनीषा, बहेड़वा की बिमा और सीमा, अयोध्यापुर की सुमन, गजापुर की प्रिया, महमदपुर की राधिका, खजूरी की नीतू, बीरभानपुर की रेनू, चंदापुर की सुनिता, मेहदीगंज की पूजा आदि को उनके जीवन साथी के साथ विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान सभी जोड़ों को गृहस्थी के सामान जैसे कपडे़, बर्तन, बैग, पायल और झुमकी के साथ 35 हजार की धनराशि उनके खातों में दी गई.