उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: तीन कोरोना मरीजों की मौत, 164 नए संक्रमित मिले - कोविड 19 खबर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को 164 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इन मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं कोरोना के चलते तीन मरीजों की मौत हो गई है.

तीन कोरोना संक्रमितों की मौत.
तीन कोरोना संक्रमितों की मौत.

By

Published : Jul 27, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 9:28 AM IST

वाराणसी:काशी में रविवार को 164 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई. मरने वालों में एक पुलिस विभाग में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल था. वहीं एक महिला स्वास्थ्य विभाग में काम करती थी.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को बीएचयू लैब से प्राप्त 1,442 संदिग्धों की रिपोर्ट में से 164 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 26 मरीजों के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. इनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

चाणक्यपुरी कॉलोनी पंचवटी रामनगर निवासी 50 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल, शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा की 58 वर्षीय स्टाफ नर्स व लक्ष्मी नगर लंका निवासी 74 वर्षीय महिला सहित तीन मरीजों की मृत्यु हो गई.

इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,085 हो गई है, जबकि 855 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,188 है. वहीं अब तक कुल 42 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details