उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: महर्षि चिंतामणि मुखर्जी की 159वीं जयंती पर दीपों से सजा सीएम एंग्लो बंगाली स्कूल - सी एम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंग्रेजी हुकूमत से जंग लड़ने वाले महर्षि चिंतामणि मुखर्जी की 159वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के छात्रों ने पूरे स्कूल को दीपों से सजाकर महर्षि चिंतामणि के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

दीपों से सजा सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज.

By

Published : Oct 11, 2019, 9:32 AM IST

वाराणसीःगुरुवार को हिंदी शिक्षकों को लेकर अंग्रेजी हुकूमत से जंग लड़ने वाले महर्षि चिंतामणि मुखर्जी की 159वीं जयंती थी. उनकी जन्म और कर्मस्थली काशी नगरी में उनकी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. साथ ही इस अवसर पर जिले के भेलूपुर स्थित सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज को दीपों से बहुत ही खास तरीके से सजाया गया.

मनाई गई महर्षि चिंतामणि मुखर्जी की 159वीं जयंती.

मनाई गई महर्षि चिंतामणि मुखर्जी की जयंती
महर्षि चिंतामणि मुखर्जी की 159वीं जयंती को काशी नगरी में बड़े ही धूमधाम से बनाया गया. इस खास मौके पर सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के छात्रों ने स्कूल प्रांगण में जगह-जगह रंगोली बनाई और फिर लगभग छह हजार दीपों से स्कूल परिसर को सजाया.

आपको बता दें कि महर्षि चिंतामणि मुखर्जी ने अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हिंदी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीएम एंग्लो बंगाली स्कूल की स्थापना की थी. छात्र-छात्राओं ने स्कूल की बिल्डिंग को दीपों से सजा कर अपने संस्थापक चिंतामणि मुखर्जी को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

इसे भी पढ़ें-550वीं गुरुनानक जयंती : मोहाली के डिजिटल शो में करें पूरा जीवन दर्शन

महर्षि चिंतामणि मुखर्जी शिक्षा जगत को समर्पित एक महान व्यक्तित्व रहे हैं. विद्यालय परंपरा अनुसार महान व्यक्ति की जयंती को सौभाग्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. दीपक के माध्यम से सभी सकारात्मक शक्तियों का आवाह्न करते हैं.
-विश्वनाथ दुबे, प्रधानाचार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details