वाराणसी: जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. शुक्रवार को बीएचयू लैब से 114 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए. जिसमें 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पॉजिटिव आए मरीजों में 9 प्रवासी और 6 स्थानीय नागरिक हैं.
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि 9 प्रवासी मरीजों में 29 वर्षीय एक मरीज जानकी नगर बजरडीहा थाना भेलूपुर का निवासी है. यह मरीज गुड़गांव में एक ट्रेवल एजेंसी में काम करता था और ट्रेन से वाराणसी वापस आया.
डीएम ने बताया कि 52 वर्षीय एक महिला मरीज ग्राम दानगंज थाना चोलापुर की रहने वाली है. मुम्बई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आई. मुम्बई में मजदूरी करती थी. तीन मरीज में क्रमशः 40 वर्षीय एक मरीज बटुआपुर सुंदरपुर थाना लंका का रहने वाला है. दिल्ली से प्राइवेट कार द्वारा अपनी 38 वर्षीय पत्नी और 12 वर्षीय बच्चे के साथ वाराणसी आया. पत्नी और बच्चे का भी परिणाम पॉजिटिव आया है.
32 वर्षीय एक मरीज मोतीझील महमूरगंज थाना भेलूपुर का रहने वाला है. दिल्ली से ट्रेन द्वारा वाराणसी आया. ये दिल्ली में सिंचाई विभाग का कर्मचारी है. 57 वर्षीय एक मरीज नाथपुर नईबस्ती थाना मडुआडीह का रहने वाला है. दिल्ली से फ्लाइट द्वारा वाराणसी वापस आए. गृह मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
49 वर्षीय एक मरीज ग्राम डीकापुर थाना चौबेपुर का रहने वाला है. ग्रेटर नोएडा से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया. मजदूरी का काम करता था. 30 वर्षीय एक महिला मरीज प्रज्ञापुरी थाना शिवपुर की रहने वाली है. मुंबई से फ्लाइट द्वारा वाराणसी वापस आई. मुम्बई में यह अध्यापिका है.
6 स्थानीय मरीजों में 54 वर्षीय मरीज कमलानगर कॉलोनी थाना लालपुर पांडेयपुर का निवासी है. मछोदरी में रद्दी कागज का व्यापार करता था. 46 वर्षीय मरीज काशीपुरा थाना चौक का निवासी है. 42 वर्षीय एक मरीज बादशाहनगर थाना सिगरा रहने वाला है. नई सड़क में इसकी अपनी चस्मे की दुकान है. दो मरीज में क्रमशः 46 वर्षीय एक मरीज सीएचसी चोलापुर का सफाई कर्मी है. इस मरीज की पत्नी के सैंपल का भी परिणाम भी पॉजिटिव आया है. इसकी दो बेटियों का परिणाम एक दिन पूर्व पॉजिटिव आया था.
डीएम ने कहा कि 78 वर्षीय एक मरीज पियरिया पोखरी तेलियाबाग थाना चेतगंज का रहने वाला सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी थे. कई वर्षों से स्वांस संबधी दमा की बीमारी और ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित थे. बीएचयू में इलाज के लिए गए थे और 9 जून को अपना सैंपल बीएचयू में देने के बाद से अपने आपको होम क्वारंटाइन कर लिए थे. इनकी मृत्यु 10 जून को हो गई. शुक्रवार को वाराणसी के बड़ी पियरी हॉटस्पॉट से संबंधित ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित एसजीपीजीआई में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई.
बता दें कि ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती 5, बीएचयू में भर्ती 1 और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती 2 कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज मरीजों में एक पुलिस कर्मी और अन्य का संबंध अखरी, हरिभानपुर, भीकमपुर, महंगावपुरा, खेवसीपुर और बड़ी पियरी हॉटस्पॉट से है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 267 हो गई है. 177 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 7 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 83 है.
डीएम ने बताया कि जानकी नगर थाना भेलूपुर, दानगंज थाना चोलापुर, बटुआपुर सुंदरपुर थाना लंका, मोतीझील थाना भेलूपुर ,नाथपुर नयी बस्ती थाना मडुआडीह, ग्राम डिकापुर थाना चौबेपुर, प्रज्ञापुरी थाना शिवपुर, कमलानगर कॉलोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर, बादशाहनगर थाना सिगरा और पियरिया पोखरी थाना चेतगंज कुल 10 नए हॉटस्पॉट बनेंगे. इस प्रकार हॉटस्पॉट की संख्या 137 हो गई है. अब तक कुल 68 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. 69 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट में 19 ऑरेंज जोन में और 50 रेड जोन में हैं.
ये भी पढ़ें-उफ्फ गर्मी: काशीवासियों की प्यास बुझाएगी सत्तू वाली लस्सी