उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना संक्रमण के 146 नए मामले आए सामने, 2 की मौत - uttar pradesh news

वाराणसी में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को वाराणसी में कुल 146 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वही दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई. जिले में अबतक कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona patient in varanasi
वाराणसी में अबतक कुल 921 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं

By

Published : Jul 28, 2020, 1:13 PM IST

वाराणसी: जिले में रविवार की शाम से सोमवार को पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 503 रिपोर्ट में से 40 और सायं तक प्राप्त 1929 रिपोर्ट में से 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई. 66 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अब तक 40,537 लोगों के सैंपल जिले में लिए गए हैं, जिनमें से 35,361 लोगों की रिपोर्ट प्रशासन को मिली है. इनमें 2231 पॉजिटिव और 31,130 निगेटिव हैं, जबकि 44 मौत हो चुकी हैं. वर्तमान में वाराणसी में 921 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 1266 केस अभी एक्टिव हैं. अभी भी प्रशासन को 6135 रिपोर्ट का इन्तजार है. वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2231 हो गई है, जबकि 921 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं.

हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र:

काशी विद्यापीठ भी शामिल
रसूलपुर बड़ागांव, महमूरगंज, काशी विद्यापीठ, रविंद्रपुरी थाना भेलूपुर, सोनिया थाना सिगरा, खोजवां बाजार, छित्तूपुर, महमूरगंज, लहरतारा, भोगावीर थाना लंका, सिकरौल सदर तहसील के पास, रामघाट, चितईपुर, ककरमत्ता डीएलडब्लू, माधव कैंट, टेलिफोन कॉलोनी चंदूआ छित्तूपुर, दलित बस्ती छित्तूपुर थाना लंका, कैंट, बुद्ध नगर कॉलोनी सारनाथ, सुंदरपुर, महामनापुरी करौदी, महर्षी नगर शिवपुर, शंकरपुरम कॉलोनी, पुलिस लाइन वाराणसी, फुलवरिया, शिवपुर, गायत्री नगर, जलालीपुर थाना जैतपुरा थाना जैतपुरा, स्वास्तिक गार्डन शिवपुर, सिगरा, सदर बाजार, टकटकपुर, भैरवनाथ मैदागिन हॉटस्पॉट हैं.

कादीपुर शिवपुर, नई बस्ती सिगरा भी शामिल
वहीं भोजूबीर शिवपुर, बौलिया बड़ागांव, राजा बाजार, रामनगर, आशापुर, कादीपुर शिवपुर, पांडेयपुर, रोहनिया, छोटा लालपुर, मानकपुर मिर्जामुराद, मुनारी चौबेपुर, कछवा मिर्जामुराद, अजय विहार कॉलोनी टकटकपुर, तेलियाना चेतगंज, कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज, गांधी चौक खोजवा, तीसौरा चोलापुर, कलवा विनायक भेलूपुर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, लोहता, प्रतिज्ञापूरी कॉलोनी, खजूरी पांडेपुर, जगतगंज चेतगंज, नई बस्ती सिगरा, खरी बाईपास बछाव, दानगंज, गणपति नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, संतोषी अपार्टमेंट चौकाघाट थाना कैंट, केंद्रांचल कॉलोनी बड़ा लालपुर, माताकुंड चेतगंज, गंगापुर कॉलोनी महमूरगंज, पुरुषोत्तम दास चंदेल बघाईए टोला गायघाट को भी हॉटस्पॉट बनाया गया है.

लंका थाना का ये एरिया भी हॉटस्पॉट
इसके साथ ही हॉटस्पॉट में आनंद ररोलिया जवाहर नगर दुर्गाकुंड, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, जखा बजरडीहा, तेलियाबाग, मदर टेरेसा गर्ल्स हॉस्टल बीएचयू, ककरेस, स्वास्तिक शिवपुर, रतनपुर पड़ाव, विश्वनाथपुरी थाना शिवपुर, कोलउवा विनायक भेलूपुर, पूजाबाग पड़ाव, मंडुवाडीह, पुरानापट्टी, बड़ी गैबी, सेनपूरा थाना चेतगंज, पीबीएस यूरोलॉजी दुर्गाकुंड, गोला दीनानाथ, सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, मेहता नगर कॉलोनी थाना शिवपुर, रामापुरा थाना लक्शा, भगवानपुर थाना लंका, सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, गोविंदपुरा थाना चौक, सिगरा, रामपुर, सुल्तानपुर भी शामिल हुए हैं.

जंगमबाड़ी गोदौलिया भी शामिल
हॉटस्पॉट क्षेत्र में कतुआपूरा विशेश्वरगंज, संतनगर गुरूबाग, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी अर्दली बाजार, गांधीनगर सिगरा, भदीवा, अम्बा, अमौली, जंगमबाड़ी गोदौलिया, महावीर कॉलोनी आदर्श शिक्षा निकेतन के नजदीक केसरीपुर भूलनपुर पीएससी, रेड हाउस करमनवीर करौधी, फरीदपुर भेलूपुरा, वरुणापुल थाना कैंट, बसनी बाजार थाना बड़ागांव, कचहरी मेडिकल केयर यूनिट, नार्थ करनोट्ठ, गणेशपुर कॉलोनी सुसुवाही, नारायणपुर डाफी, दुर्गाकुंड, भोजूबीर, कामायनी कॉलोनी लल्ला पूर्व कुंड थाना सिगरा और एचबीसीएच भी आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details