उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मिले 14 नए कोरोना मरीज, 3 पुलिसकर्मी भी शामिल - वाराणसी न्यूज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें 3 पुलिसकर्मी, 1 महिला साड़ी व्यापारी और 10 प्रवासी नागरिक शामिल हैं. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 182 हो गई है.

corona case in varanasi
वाराणसी में 14 नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Jun 1, 2020, 6:40 AM IST

वाराणसी:जिले में रविवार को बीएचयू लैब से 200 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमें 3 पुलिसकर्मी, 1 महिला साड़ी व्यापारी और 10 प्रवासी मजदूर शामिल हैं.

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि 10 प्रवासी मजदूरों के साथ 11वीं मरीज छहमुहानी थाना जैतपुरा की रहने वाली है. यह एक साड़ी व्यापारी है. शेष तीन मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए, जो सीओ सदर के हमराही की कांटेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित हैं. तीनों मरीज पुलिस लाइन की बैरक नंबर 8 में रहते थे. वर्तमान में यह शिवपुर सीएचसी में क्वारंटाइन है, जिनको तत्काल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया.

डीएम ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में भर्ती एक मरीज और ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 5 मरीज यानि कुल 6 मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 182 हो गई है. 117 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 है.

बता दें कि छीतमपुर थाना चौबेपुर, अमीलो थाना बड़ागांव, सराय टिकरी थाना चौबेपुर, सोएपुर थाना कैंट, रतनपुर थाना बड़ागांव, हरिहरपुर थाना जंसा और छहमुहानी थाना जैतपुरा नए हॉटस्पॉट बनेंगे. इस प्रकार जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 92 हो गई है. 28 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 64 है, जिसमें से 24 ऑरेंज जोन में और 40 रेड जोन में हैं.

वहीं रविवार को कुल 101 सैंपल कलेक्ट किए गए. अब तक 5,735 सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें से 5,367 का परिणाम प्राप्त हो चुका है, 368 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी है. प्राप्त परिणामों में 5,185 निगेटिव और 182 पॉजिटिव हैं.

ये भी पढ़ें-वाराणसी: गंगा दशहरा पर कोई नहीं लगाएगा नदी में डुबकी, डीएम ने दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details