वाराणसी:जनपद में मंगलवार को कोरोना के 14 नये मामले सामने आये. 14 मरीजों में से 3 मरीजों का संबंध पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए एडी स्वास्थ्य वाराणसी मंडल के ऑफिस में कार्यरत एक कर्मचारी के परिवार से है. ये सभी मरीज जमालीपुरा थाना जैतपुरा हॉट स्पॉट क्षेत्र के रहने वाले हैं.
वाराणसी: एक ही दिन में मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव मरीज 43 - varanasi coronavirus case today
यूपी के वाराणसी में 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 115 हो गई है. इसमें से 68 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 43 है.
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि 4 मरीजों का संबंध शिवाला अस्सी थाना भेलूपुर हॉट स्पॉट क्षेत्र में पॉजिटिव आये बीएचयू के रिटायर्ड आयुर्वेदाचार्य के परिवार से है. सात अन्य मरीजों में 6 मुंबई से और 1 पुणे से वापस आया है. इन 7 मरीजों में से 3 मरीजों का संबंध थाना चौबेपुर से है.
अन्य 4 मरीज थाना चोलापुर, फूलपुर, बड़ागांव और लोहता के रहने वाले हैं. तीन अन्य मरीजों का संबंध एडी स्वास्थ्य वाराणसी मंडल के ऑफिस में कार्यरत एक कर्मचारी के परिवार से है. जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 115 हो गई है. इसमें से 68 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 43 है.