वाराणसी: जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 26 रिपोर्ट में से 08 तथा सायं 57 प्राप्त रिपोर्ट में से 06 सहित कुल 83 प्राप्त रिपोर्ट में से 14 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहला 50 वर्षीय पुरुष सेनेटरी सामानों का व्यवसायी नेवादा सुंदरपुर थाना लंका, दूसरी 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला ग्राम ठठरा कछवा थाना मिर्जामुराद, तीसरी 56 वर्षीय हाउसवाइफ महिला बजरंग नगर कॉलोनी पंचायत भवन चांदपुर के पास थाना मंडुआडीह, चौथा 62 वर्षीय साइकिल का दुकानदार पुरुष उल्फत कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, पांचवा 30 वर्षीय पुरुष, छठा प्राइवेट बैंक में काम करने वाला 29 वर्षीय पुरुष पवन आदर्श नगर मंडुवाडीह थाना मंडुआडीह, सातवा जनरल स्टोर का दुकानदार 39 वर्षीय पुरुष विवेक नगर कॉलोनी नसीरपुर सुसुवाही थाना लंका, आठवां प्रॉपर्टी डीलर 38 वर्षीय पुरुष टिकरी थाना लंका, नवा 40 वर्षीय पुरुष नवापुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, दशवां 35 वर्षीय पुरुष पुश पल गिलट बाजार थाना शिवपुर, ग्यारहवी 25 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक, 12वी 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक, 13वीं में 35 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक तथा 14 माह 25 वर्षीय पुरुष भुल्लनपुर थाना रोहनिया हैं.11, 12 व 13वीं मरीज़ नई सड़क थाना चौक की तीनों महिला मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि बाकी मरीजों का कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं पाया गया है.