उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत हुए कोरोना संक्रमित, लखनऊ में चल रहा इलाज

यूपी के वाराणसी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को यहां कोरोना के 1376 नए मरीज पाए गए. वहीं काशी के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वरपुरी महाराज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनका लखनऊ के वेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By

Published : Apr 14, 2021, 9:48 AM IST

अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत हुए कोरोना संक्रमित
अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत हुए कोरोना संक्रमित

वाराणसी: जिले में लगातार कोविड की स्थिति भयावह रूप लेती जा रही है. हर दिन जिले में कोरोना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार को जिले में 1376 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 3 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो गई. इसी के साथ वाराणसी में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 32,464 हो गई है. जबकि 23,280 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 8779 है. वहीं अब तक 405 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है.

अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत हुए संक्रमित
काशी के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वरपुरी महाराज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हरिद्वार में शाही स्नान के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वर्तमान में उन्हें इलाज हेतु लखनऊ के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बारे में अन्नपूर्णा मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि महंत के स्वास्थ्य को लेकर लगातार संपर्क बना हुआ है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

पहले भी कुंभ में कई सन्त हो चुके हैं संक्रमित
बता दें कि इसके पहले हरिद्वार कुंभ में भी कई अन्य साधु संत कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को भी कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल टीम सहित 40 केन्द्रों पर हो रही कोरोना जांच
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले के सरकारी चिकित्सालयों समेत कुल 40 स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना की जांच के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि सभी पीएचसी केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जांच की जा रही है. इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे, कैंट बस स्टेशन पर सुबह 9 बजे से 4 बजे तक, लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर हवाईअड्डा पर सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर में सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक, ईएसआईसी हॉस्पिटल पाण्डेयपुर, सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू, स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय भेलूपुर में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जांच की जा रही है. इसके अलावा तीन मोबाइल टीमें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोरोना की जांच कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना नियमों की उड़ी रहीं धज्जियां, बसों में बैठ रहीं 70 तक सवारियां

5554 लाभार्थियों को लगा कोरोना टीका
शासन द्वारा 11 से 14 अप्रैल तक मनाए जा रहे कोरोना टीका उत्सव के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों, निजी अस्पतालों सहित 101 सत्रों का आयोजन किया गया. जिसमें 5554 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. इसमें से 4861 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 693 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गयी. इसमें से 60 वर्ष से ऊपर 748 लाभार्थियों को पहली डोज व 201 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गयी . वहीं 45 से 59 वर्ष तक के 3993 लाभार्थियों को पहली डोज तथा 375 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details