उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: गोशाला अंडरपास में जलभराव के कारण डूबा बच्चा, तलाश में जुटी निगम की टीमें - गाजियाबाद जलभराव में डूबा एक मासूम

गाजियाबाद में शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से गोशाला अंडरपास में जलभराव हो गया, जिसमें एक मासूम बच्चा डूब गया. नगर निगम की टीमें बच्चे को ढूंढने का हर मुमकिन प्रयास कर रही है. बच्चे की उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है.

etv bharat
युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया.

By

Published : Aug 28, 2020, 8:10 PM IST

गाजियाबाद: मामला जनपद गाजियाबाद के विजय नगर के पास गोशाला अंडरपास का है. यहां हर बार बारिश के बाद भयंकर जलभराव हो जाता है. इसको लेकर कई बार शिकायतों के बावजूद यहां से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई. वहीं शुक्रवार के दिन हुई थोड़ी सी बारिश के बाद अंडरपास में जलभराव हो गया था, जिसमें एक मासूम बच्चा डूब गया. इसके बाद नगर निगम की टीमें अंडरपास में बच्चे को तलाशने में जुटी हुई है. वहीं बच्चे के डूबते वक्त का एक फोटो भी सामने आया है.

युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ, उस समय कई बच्चे गोशाला अंडरपास में भरे हुए पानी में नहाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान एक मासूम बच्चा डूब गया, लेकिन उसके साथ-साथ दूसरा बच्चा भी डूब रहा था, जिसे लोगों की मदद से तुरंत बाहर निकाल लिया गया. गोशाला अंडरपास में जलभराव के बाद यहां इतना गहरा पानी भर जाता है कि कोई व्यस्क व्यक्ति भी आसानी से डूब सकता है, लेकिन नगर निगम की लापरवाही खत्म नहीं हो रही है. नगर निगम ने लगाए पंपवहीं नगर निगम की टीमों ने यहां पर बच्चे की तलाश के लिए पंप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि मामले की सूचना एनडीआरएफ को भी दी गई है. साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है और हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चे को ढूंढ कर बाहर निकाला जाए. वहीं बच्चे की उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details