उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्यरत 16 व्यक्ति सहित 128 मिले संक्रमित - वाराणसी अस्पताल

यूपी के वाराणसी जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन व सरकार लाख दावे कर ले लेकिन कोई भी कोरोना की चेन को तोड़ने में सफल नहीं हो रहा. मंगलवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 128 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

128 नए लोग मिले कोरोना संक्रमित.
128 नए लोग मिले कोरोना संक्रमित.

By

Published : Sep 3, 2020, 7:12 AM IST

वाराणसी : जिले में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक दिन में 128 नए मामले सामने आए हैं. बीएचयू से मिली रिपोर्ट के मुताबिक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्यरत 16 व्यक्ति, हेड पोस्ट ऑफिस कैंट, सारनाथ म्यूजियम के स्टाफ, कचहरी जनपद के न्यायालय के स्टाफ समेत कुल 128 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही एक मरीज की मृत्यु भी हो गई.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 128 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8118 हो गई. अब तक कुल 6312 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 140 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1666 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details