वाराणसी:आरटीआई (RTI) के नियम के तहत मांगी गई सूचना देने में आनाकानी करने पर बनारस के अधिकारी अब सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती के निशाने पर आ गए हैं. सोमवार को वाराणसी पहुंचे सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने समीक्षा बैठक के दौरान बीते 3 महीने के अंदर सूचना के अधिकार(RTI) कानून के तहत मांगी गई जानकारी का जवाब न देने पर 125 जनसूचना अधिकारियों को नोटिस जारी किया है और इन सभी से 31 लाख 25 हजार की वसूली करने के आदेश भी दिए हैं.
दरअसल, सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत समय से प्रार्थना पत्रों को निपटाए जाने और इनका जवाब देने में किसी भी तरह की लापरवाही न करते हुए निर्धारित समय के अंदर ही जवाब देने के निर्देश दिए थे इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट तौर पर कहा कि जवाब देने में देरी और हीला हवाली उचित नहीं होगी.