वाराणसी: जिले में एक दिन बाद फिर मंगलवार को कोरोना का कहर देखने को मिला है. सोमवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया, लेकिन मंगलवार को फिर से कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 8 मामले अकेले उस दवा कारोबारी से जुड़े हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट 24 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. इस दवा कारोबारी के संपर्क में आने से उसके पिता, उसकी पत्नी और उसकी बहन समेत बहन की डेढ़ महीने की बेटी भी पॉजिटिव मिली है. वहीं दुकान के 3 कर्मचारी और एक कस्टमर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी के 12 नमूने पॉजिटिव मिले हैं. इसमें मेडिसिन सप्लायर जो मंडुवाडीह का रहने वाला है, उसके परिवार के 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इनमें उसके 50 साल के पिता, 30 साल की बहन, 24 साल की पत्नी और उसकी बहन की 1.5 महीने की बेटी है. इनके अलावा इस दुकानदार से संपर्क में आए 3 कर्मचारी और 1 ग्राहक भी पॉजिटीव पाए गए हैं. जो ग्राहक संक्रमित मिला है उसकी उम्र 30 साल है और उसकी पहड़िया इलाके में दवा की दुकान है, इसलिए कुल 8 लोग अकेले इस दवा कारोबारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. अभी कई और लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.