वाराणसी:जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यदि बीते दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो वाराणसी में कोरोना हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाता नजर आ रहा है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो शानिवार को जिले में कोरोना ने हैट्रिक लगा दी. एक साथ कुल 102 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है.
वाराणसी में मिले 102 नए कोरोना मरीज, एक की मौत - कोरोना की ताजा खबरें
यूपी के वाराणसी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को कोरोना के 102 नए मामले सामने आए हैं.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि शुक्रवार को सायं से शनिवार को पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 133 रिपोर्ट में से 12 तथा सायं तक प्राप्त 1484 रिपोर्ट में से 90 सहित कुल प्राप्त 1617 रिपोर्ट में से 102 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 41 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ्य घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया है. वहीं शनिवार को सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित बैंक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय कोविड मरीज की मृत्यु हो गई.
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1924 हो गई है, जबकि 829 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1056 है, जबकि 39 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.