वाराणसी :काशी के डूबे हुए पर्यटन कारोबार को पीएम मोदी के दूरगामी सोच ने मानव पंख लगा दिया है. इसका नतीजा यह है कि सूखे की मार झेल रहा पर्यटन कारोबार उभरने लगा है. पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी इस महीने 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने जा रहा है. पर्यटन कारोबार के 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच करने में देव दीपावली की भूमिका काफी अहम है.
बता दें कि वर्ष 2020 में देव दीपावली के उत्सव को देखने के लिए पीएम मोदी खुद वाराणसी आए थे और अलकनंदा क्रूज से उन्होंने कशी की भव्यता का नजारा देखा था. पिछले वर्ष की इस भव्य देव दीपावली की चर्चा पूरी दुनिया में हुई और उसी भव्यता का असर एक साल बाद फिर से देव दीपावली पर पड़ रहा है. जिसकी वजह से काशी के पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिलने लगी है.
भगवान शिव की नगरी कही जाने वाली काशी की भव्यता देश-विदेश में विख्यात है. यहां की भव्यता देखने के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक आते हैं. जिसमें अधिकतर विदेशी पर्यटकों की संख्या होती है. इस बार के देव दीपावली के पर्व पर यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या पहले से कई गुना अधिक होने की उम्मीद है. देव दीपावली पर होने वाली चमक ने पर्यटन व्यापार को रोशन कर दिया है. खास बात यह है कि पहली बार ऐसा हो रहा है, जब देव दीपावली पर देशी सैलानियों का जमावड़ा लगने वाला है.