वाराणसीः जिले के मंडुवाडीह क्षेत्र के कंदवा -खैरा मार्ग पर शनिवार सुबह बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय सिद्धार्थ की मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर एसीपी समेत मंडुआडीह पुलिस पहुंच गई. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ट्रैक्टर से कुचलकर दस वर्षीय छात्र की मौत - accident in varanasi
वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र के कंदवा -खैरा मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से दस वर्षीय बालक की मौत हो गई.
वाराणसी के कंदवा स्थित खैरा मार्ग पर टैक्टर की चपेट में आने से कंदवा दलित बस्ती निवासी कक्षा 3 के छात्र सिद्धार्थ की मौत हो गई. वह पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था. पिता बच्चेलाल शहर से बाहर मजदूरी करता है. सूचना पर पहुंचे परिजन शव को उठाकर घर ले गए. डीएम व एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दादा मिठाईलाल की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप