उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी दफ्तर जाने पर सपा ने जिपं अध्यक्ष प्रत्याशी मालती रावत को पार्टी से निकाला - zila panchayat adhyaksh candidate malti rawat expelled from samajwadi party

उन्नाव से समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी मालती रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष के पद की प्रत्याशिता से मुक्त कर दिया गया.

बीजेपी दफ्तर जाने पर सपा ने जिपं अध्यक्ष प्रत्याशी मालती रावत को पार्टी से निकाला.
बीजेपी दफ्तर जाने पर सपा ने जिपं अध्यक्ष प्रत्याशी मालती रावत को पार्टी से निकाला.

By

Published : Jun 30, 2021, 10:21 PM IST

उन्नाव:भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जाने पर समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मालती रावत की प्रत्याशिता रद्द कर दी है. उन्नाव जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद की प्रत्याशिता से मुक्त करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

29 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का दिन था. इस दिन समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मालती रावत अपने जिला कार्यालय न आकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय गई थी. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने आज अपने उम्मीदवार मालती रावत पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही जो भी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं उन्हें अपनी स्वेच्छा से वोट करने के लिए आग्रह किया है.

पत्र.

पत्र जारी कर दी सूचना
जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि जिस प्रकार उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करके दबंगई से राजनीतिक मूल्यों को दरकिनार करके जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर अपना वर्चस्व जमाना चाहती है. उसका हम सब समाजवादी पार्टी उन्नाव के सिपाही पुरजोर विरोध करते हुए राजनैतिक शुचिता के लिए उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का बहिष्कार करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित जिला पंचायत अध्यक्ष उन्नाव की प्रत्याशी श्रीमती मालती रावत द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी से मुक्त किया जाता है.

भारतीय संविधान का सम्मान करते हुए लोकतंत्र की सुरक्षा व उन्नाव का विकास अवरुद्ध न हो. इसलिए जिले के समस्त जिला पंचायत सदस्यों विशेषकर जिन्होंने समाजवादी विचारधारा का सम्मान करते हुए समाजवादी के समर्थन से चुनाव जीता था. उन सभी सदस्यों से स्वविवेक से निर्णय लेने के लिए आग्रह करते हैं.

इसे भी पढें-यूपी विस चुनाव : सपा के लिए आसान नहीं होगा ब्राह्मणों को साधना

ABOUT THE AUTHOR

...view details