उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'भाई ऐसा मत करो' कह कर गिड़गिड़ाती रही युवती, बदमाश लड़कों ने वायरल कर दिया वीडियो - उन्नवा ताजा खबर

उन्नाव में करीब डेढ़ साल पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार सवार प्रेमी युगल को रोककर कुछ युवक अभद्रता व गाली गलौज करते दिख रहे हैं. शरारती युवक युवती से छेड़छाड़ भी कर रहे हैं. युवती खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है.

लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल
लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 18, 2021, 12:57 PM IST

उन्नाव: जिले में करीब डेढ़ साल पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार सवार प्रेमी युगल को रोककर कुछ युवक अभद्रता व गाली गलौज करते दिख रहे हैं. शरारती युवक युवती से छेड़छाड़ भी कर रहे हैं. युवती व उसका प्रेमी खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश में अब डेढ़ साल बाद वीडियो वायरल किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तारी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.

छेड़छाड़ का वीडियो वायरल
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रेमी युगल को शरारती युवकों के द्वारा रोके जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. कार सवार प्रेमी युगल को शरारती तत्वों ने रोक लिया. इसके बाद बदमाश युवकों ने युवती से छेड़छाड़ की. वहीं प्रेमी प्रेमिका के साथ छेड़छाड़ न करने को लेकर गिड़गिड़ाता रहा. पर युवकों ने एक नहीं सुनी युवती के साथ जमकर अभद्रता की.

लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

गिड़गिड़ाती रही युवती नहीं मानें शोहदे
युवती भी युवकों से भाई - भाई कहकर अपनी इज्जत को लेकर गिड़गिड़ाती वीडियो पर दिखाई दे रही है. सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का वायरल वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए हैं. पुलिस ने अंकित सिंह नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें-चोर को दी गई अनोखी सजा, जानकर हो जाएंगे हैरान

पुलिस की अब तक की पूछताछ में युवक ने बताया है कि उसके दोस्त बीरु सिंह, शिवा गौतम, मानव शैनी, राज गौतम ने वीडियो एक से डेढ़ साल पहले बनाया था. उसके घर के सामने ये लोग कार सवार प्रेमी युगल को परेशान कर रहे थे. हमने लड़की व लड़के के घर वालो से फोन पर जानकारी दी. जिस पर परिजनों ने कहा छोड़ दो. बीते दिनों दोस्तों से विवाद होने पर अब वीडियो वायरल किया गया है. एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. डेढ़ साल पहले का वायरल वीडियो है, जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details