उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या - youth attacked and killed in unnao

यूपी के उन्नाव में बुधवार को एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. देर रात उन्नाव एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

जमीन विवाद में युवक की हत्या.

By

Published : Aug 8, 2019, 9:59 AM IST

उन्नाव:जनपद में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उन्नाव एसपी ने भी देर रात घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पूछताछ में घटना का कारण जमीन-विवाद पता चला है.

जमीन विवाद में युवक की हत्या.
जानें क्या है पूरा मामला
  • मामला कोतवाली बांगरमऊ के गोशा कुतुब गांव का है.
  • बुधवार देर शाम आपसी विवाद के बाद गांव के ही एक युवक ने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.
  • हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.
  • घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी उन्नाव एमपी वर्मा ने मामले की गहनता से जांच की.
  • आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी और पूरी घटना का सफल अनावरण करेगी.
-एमपी वर्मा, एसपी, उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details