उन्नावःजनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम बारिश का पानी दरवाजे पर जाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बीच दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे. एक पक्ष के अधेड़ को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया. परिजन घायल अधेड़ को पहले स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक की लड़की ने गांव के छह लोगो के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मृतक की पुत्री लक्ष्मी ने गांव के छह लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर जगतपाल , महेंद्र कुमार , लक्ष्मी, रामू और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-अमेठी में गुंडा एक्ट के सात अभियुक्त छह माह के लिए जिला बदर
इस बारे में उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बारिश के पानी को निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. कमलेश को मारपीट में चोट ज्यादा आई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप