उन्नाव: जिले के कलवारी महमदाबाद गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र की है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत - उन्नाव में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
उन्नाव जिले में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. घटना जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत.
कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीरपुर गंभीरपुर निवासी 30 वर्षीय रिंकू अपने पड़ोसी अवधेश की बेटी उषा के विवाह कार्यक्रम के लिए ट्रैक्टर से टेंट का सामान लाने जा रहा था. तभी कलवारी महमदाबाद मार्ग पर गांव ताहिरापुर के निकट ट्रैक्टर ट्राली का पहिया गड्ढे में फंस गया और ट्राली पलट गई. इस दौरान ट्राली से उसका सिर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और खेती किसानी करता था.