उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्म बदलकर युवती का 3 साल तक करता रहा शोषण, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई - उन्नाव में शारीरिक शोषण का मामला

उन्नाव में एक युवती ने धर्म बदलकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने के मामले में हसनगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
हसनगंज कोतवाली उन्नाव

By

Published : Sep 8, 2022, 8:30 PM IST

उन्नाव:धर्म बदलकर शारीरिक शोषण करने के मामले मेंहसनगंज कोतवाली (Hasanganj Kotwali Unnao) में गुरुवार को एक युवती ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. युवती का कहना है कि प्रार्थना पत्र देने के बावजूद पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है.

मामला उन्नाव के हसनगंज कोतवाली का है, जहां लखनऊ की रहने वाली युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके साथ एक मुस्लिम युवक हिंदू बनकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. उसने गोलू नाम से एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था. जिससे वह हिंदू होने का दावा कर सके.

युवती ने बताया कि वह मोहन नगर पंचायत में रहता है. जब उसने शादी करने की बात कही तो पता चला कि वह हिंदू नहीं मुस्लिम है और उसका नाम शाहनवाज है. युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है. वहीं, युवती का आरोप है कि उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिए हैं लेकिन, पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. उधर, मीडिया से बात करते हुए हसनगंज कोतवाली इंचार्ज अखिलेश चंद पांडे ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है. जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:उन्नाव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने लगाई फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details