उन्नाव: जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 284 पर आगरा से लखनऊ जा रहे बाइक सवार दो युवकों की बाइक डिवाइडर से टकरा जाने से दोनों युवक घायल हो गए. सूचना पर पहुंचीं 112 नम्बर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा वहीं. मौके पर 112 नम्बर पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो बैग से अवैध असलहों के साथ ही लगभग 10 से अधिक कारतूस बरामद हुए.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में युवक घायल, बैग में मिले अवैध असलहे - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ जा रहे बाइक सवार दो युवकों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिससे दो युवक घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने युवकों के पास मिले बैग को खोलकर देखा तो उसमें से अवैध असलहे बरामद हुए हैं.
युवकों के पास से बरामद हुए असलहे
उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 284 पर एक R15 बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने युवकों के पास से बरामद एक बैग को खोलकर देखा तो बैग से 2 अवैध तमंचे और लगभग 10 से अधिक कारतूस 12 बोर और 315 बोर के बरामद हुए.
राजस्थान नम्बर की है गाड़ी
हादसे की शिकार हुई गाड़ी पर राजस्थान का नंबर मिला है. बैग से दोनों घायल युवकों के पास से मिले आईडी कार्ड से पता चला है कि दोनों युवक राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक यह दोनों युवक किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. युवकों के पास से 3 विभिन्न बैंकों के एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.